जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है जबकि राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत आती हैं।
इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने बुधवार (17 मार्च) को ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर लिया है और दोनों गाजियाबाद में एक साथ नजर आयेंगे।
प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक बीजेपी का सफाया कर देगी। बीजेपी सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं. वर्तमान सरकार मुद्दों को लेकर कोई बात नहीं करती है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,’यह विचारधारा का चुनाव है. बीजेपी संविधान खत्म कर रही है. यह उसको बचाने का चुनाव है. कभी पीएम मोदी पानी के नीचे चले जाते हैं।
कभी आसमान में चले जाते हैं. पीएम मोदी ने स्क्रिप्ट और फ्लॉप इंटरव्यू दिया और बॉन्ड पर बात की. INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन है। ‘राहुल गांधी ने बीजेपी से सवाल पूछा कि इलेक्टोरल बॉन्ड अगर सही था तो सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द क्यों किया? जिन लोगों ने बीजेपी को हजारों करोड़ रुपए दिए, उसको आपने क्यों छुपाया। हजारों करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट किसी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी बीजेपी को चंदा देती है।
अखिलेश यादव ने कहा,’इलेक्टरल बॉन्ड ने सरकार का बैंड बजा दिया है. बीजेपी भ्रष्टाचार का गोदाम बन गई है. एक-दो नहीं, दस पेपर लीक हो चुके हैं। साठ लाख लोगों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया।’
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सिर्फ वोट नहीं डालना, बल्कि बूथ की रक्षा भी करनी है.अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी का बैंड बजा दिया। उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में होर्डिंग पर बस एक चेहरा दिखाई देता है।