जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक में नई सरकार का गठन शनिवार को होने जा रहा है। बतौर सीएम सिद्धारमैया जबकि शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान कई और लोगों को शपथ दिलायी जायेगी। शपथ ग्रहण में शामिल होने राहुल-प्रियंका बेंगलुरु पहुंच गए है। उनको डीके शिवकुमार ने रिसीव किया।
सिद्धारमैया के घर के बाहर जुटे समर्थक, बज रहे बाजे
बेंगलुरु में कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर के बाहर पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाए जा रहे हैं. सिद्धारमैया के समर्थक शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-Delhi Government Vs Centre : नये अध्यादेश के अनुसार ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामलों में LG ही ‘बॉस’
सिद्धारमैया के घर के बाहर जुटे समर्थक
कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के समर्थक उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गीत गा रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं।
मैराथन मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने कर्नाटक सीएम को लेकर फैसला कर लिया है. राज्य में मुख्यमंत्री का पद सिद्धारमैया के पास गया है जबकि डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद लेने का तैयार नहीं थे लेकिन सोनिया गांधी के कहने पर उन्होंन इसको मान लिया है।
उधर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 20 मई को दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। उन्होंने कहा कि इसी दिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे।
इस शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन भी करना चाहती है। कांग्रेस की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर को इसमें शामिल होने के लिए न्यौता नहीं दिया गया है। अब सवाल है कि कांग्रेस ने ऐसा क्यों किया है? दरअसल कांग्रेस ने सियासी समीकरणों को देखते हुए ये फैसला लिया है।