जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी बहन बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने निकल गए हैं। उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के पांच अन्य सांसद भी संभल दौरे के लिए निकले हैं। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने उन्हें जिले में पहुंचने से पहले ही रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जगह-जगह यूपी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है।
राहुल गांधी का काफिला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर पहुंच गया है। पहले से मुस्तैद पुलिस ने राहुल और प्रियंका के काफिले को बॉर्डर पर रोक लिया है। उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों के प्रदर्शन के चलते पहले से भारी जाम लगा है।
यूपी पुलिस ने राहुल को नोटिस सौंपा
राहुल गांधी और प्रियका गांधी के साथ केसी वेणुगोाल भी मौजूद हैं. दोनों पुलिस प्रशासन से बात कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष को यूपी पुलिस ने नोटिस दिया है।
ये भी पढ़ें-स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चली, जानें कौन है हमलावर
राहुल ने डीसीपी से बात की
राहुल गांधी ने डीसीपी गाजियाबाद से बात की। बातचीत करने के बाद ही फैसला होगा कि कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होगा? राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए। अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए। हाालंकि पुलिस प्रशासन अभी तक इसकी परमिशन नहीं दी है।