जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पणजी पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोगों को हैरत में डाल दिया. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लेकिन आम आदमी की तरह से हेलमेट और मास्क लगाकर मोटरसाइकिल टैक्सी पर सवार होकर कांग्रेस का प्रचार करते नज़र आये.
राहुल गांधी के इस अंदाज़ का वीडियो कांग्रेस पार्टी और न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया है. कांग्रेस ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि हमारे लोगों के साथ जुड़ना कितना अच्छा है. जब वह अपने कम्फर्ट ज़ोन में हों तो उनसे सम्पर्क किया जा सकता है. राहुल गांधी भारतीय नेताओं के लिए अनुसरण का उदाहरण पेश कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने गोवा में कांग्रेस का प्रचार करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र महज़ चुनावी वादा नहीं बल्कि गारंटी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलाने का काम करती है. लोगों को बांटने का काम करती है. जबकि कांग्रेस लोगों को जोड़ने में यकीन करती है. उन्हें प्यार और स्नेह से अपने करीब करने का काम करती है.
How best to connect with our people? Reach out to them when they are in their comfort zone.
Shri @RahulGandhi setting examples for all leaders in India to follow.#RahulGandhiWithGoa pic.twitter.com/rX04X7tAlw
— Congress (@INCIndia) October 30, 2021
उन्होंने कहा कि मैं यहाँ किसी का वक्त बर्बाद करने नहीं आया हूँ. जैसे आपका वक्त कीमती है वैसे ही मेरा भी वक्त कीमती है. मैं यहाँ सिर्फ यह बताने आया हूँ कि हमारे घोषणा पत्र को गारंटी समझें. हम जो कहेंगे वह करेंगे भी.
यह भी पढ़ें : नवाब मलिक ने फिर बोला वानखेड़े पर हमला, कहा सेक्स रैकेट चलाने वाला समीर का ख़ास दोस्त
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने अदालत से मांगी रिमांड बढ़ाने की इजाजत तो आनंद गिरी ने कहा ज़मानत चाहिए
यह भी पढ़ें : पहली नवम्बर से ज़िन्दगी की गाड़ी के सामने आयेंगे कुछ और स्पीडब्रेकर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ