स्पेशल डेस्क
पिछले दिनों राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत की थी। दिल्ली में उन्होंने प्रवासी मजदूरों से मिलकर हालचाल जाना था, जिस पर खूब हंगामा हुआ था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने तो प्रेस कांफ्रेस में राहुल की इस मुलाकात पर निशाना साधा था।
इतना ही नहीं सीतारमन राहुल के इस कदम को ड्रामा करारा दिया था। इसको लेकर राहुल गांधी ने मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को करारा जवाब दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर वित्त मंत्री मुझे अनुमति दें तो मैं बैग उठाकर ले जाऊं। फिर मैं एक मजदूर का नहीं बल्कि 10-15 मजदूरों का बैग उठाकर ले जाऊंगा।
राहुल ने मंगलवार को कहा कि मजदूरों से बातचीत करने के पीछे मेरा लक्ष्य केवल एक है। मैं उनके दिल में क्या चल रहा है, यह समझने की कोशिश करता हूं। सच कहूं तो मुझे इसका बहुत लाभ मिला है। जहां तक मदद की बात है, मैं मदद करता रहता हूं। अगर वो (निर्मला) मुझे इजाजत दें तो मैं जरूर बैग उठाकर ले जाऊं।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ी हलचल पर पवार ने क्या कहा?
ये भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच जश्न की तैयारी
एक का नहीं, 10-15 का उठाकर ले जाऊंगा। राहुल यही नहीं रूके और आगे उन्होंने कहा कि अगर वो (निर्मला) चाहती हैं कि मैं यहां से उत्तर प्रदेश चला जाऊं। वह मुझे वहां जाने की अनुमति दें। मैं पैदल ही यहां से निकल जाऊंगा। जितने लोगों की मदद मैं रास्ते में कर सकूंगा, मैं कर दूंगा।
बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया था और राहुल ने लिखा है, कुछ दिन पहले, इन मजदूर भाई-बहनों से भेंट हुई जो हरियाणा से सैकड़ों किमी दूर यूपी के झांसी में अपने गांव पैदल ही जा रहे थे। कुल मिलाकर राहुल गांधी लगातार सरकार को घेर रहे हैं और तीखे सवाल भी पूछ रहे हैं।