जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सियासत में इन दिनों राहुल गांधी का नाम भी खूब सुर्खियों में है। पहले मोदी सरनेम में उनको सजा हुई और फिर उनकी संसद सदस्यता तक चली गई लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट से उनको बड़ी राहत मिल गई और फिर संसद में राहुल गांधी नजर आने लगे।
लेकिन अब भी बड़ा सवाल है कि क्या राहुल गांधी मोदी को हराने का दम-खम रखते हैं या फिर अगले साल होने वाला चुनाव एकतरफा हो जायेगा। ये कुछ सवाल है जो राजनीतिक विश्लेषण करने वाले लोग भी तलाश रहे हैं।
हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि राहुुल गांधी ने अपनी छवि में बड़ा सुधार किया है। कल तक जिस राहुल गांधी के नाम पर बीजेपी ज्यादा गम्भीर नजर नहीं आती थी अब वो राहुल गांधी के बढ़ते कद से परेशान जरूर है। इस वजह से राहुल गांधी की सक्रियता पर बीजेपी की अब पैनी नजर है।
इतना ही नहीं राहुल गांधी के एक-एक बयान पर बीजेपी की अब प्रतिक्रिया भी आने लगी है। दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने मोदी जैसे बड़े नेता पर असर डाला है। जनता के बीच राहुल गांधी का जाना बीजेपी को मुश्किल में डाल सकता है।
अगले साल होने वाले चुनाव में राहुल गांधी कितना असर डालेंगे ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन हाल में एक बड़े न्यूज टीवी चैनल ने सर्वे किया है। उस सर्वे से ये बात तो सामने आई है कि राहुल गांधी अब वो पहले वाले नेता नहीं रहे बल्कि बेहद गम्भीर नेता के तौर पर भारतीय राजनीति में उभरे हैं।
सर्वे में जब राहुल गांधी की छवि को लेकर सवाल किया गया तो 44 फीसदी लोगों ने कहा कि राहुल की छवि में सुधार आया है। तो वहीं 33 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि पहले जैसी ही है कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी बीच 13 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने राहुल की छवि को लेकर कहा कि इस यात्रा के बाद वो और ज्यादा खराब हुई है।
वहीं विपक्ष के नेता के ता 34 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी के काम और भाषणों को बेहतरीन करार दिया है जबकि 18 फीसदी लोगों ने राहुल के काम को अच्छा बताया है। कुल मिलाकर राहुल गांधी अब पहले से ज्यादा मजबूत हुए और वो लोकसभा चुनाव में टक्कर देने के लिए तैयार है।