जुबिली न्यूज डेस्क
लंबे समय से गुजरात विधानसभा चुनाव जोरों पर है अब सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं. फ़िलहाल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल भाजपा के गढ़ रहे गुजरात में चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा लगातार राहुल गांधी के गुजरात चुनावों में भाग न लेने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल रही है।
शास्त्री मैदान में संबोधित करेंगे
राहुल गांधी पहली बार अब राजकोट और सूरत में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. वह पहली रैली दोपहर एक बजे अनावल गांव के पास, सूरत जिले के महुवा कस्बे में दोपहर एक बजे और दूसरी रैली दोपहर तीन बजे राजकोट के शास्त्री मैदान में संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के बाद से यह उनकी पहली राजनीतिक चुनावी रैली होने जा रही है.
ये भी पढ़ें-Fifa 2022 World Cup के ओपनिंग सेरेमनी का Videos आपने देखा क्या ?
भारत जोड़ो यात्रा पर ब्रेक
आपको बता दें कि 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होंगे, मतगणना आठ दिसंबर को होगी.गुजरात में राहुल गांधी की रैलियों के बाद भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल सोमवार को बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें-सपा का यूपी के बाहर विस्तार करने में जुटे अखिलेश !