जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय पूरी फॉर्म में है और लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में लगे हुए है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा को लोग हाथों-हाथ लेते हुए नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली में दाखिल हो चुकी है, इस यात्रा की अगुवाई खुद राहुल गांधी कर रहे हैं। आज यात्रा ने बदरपुर बॉर्डर से सुबह दिल्ली में प्रवेश किया। इस यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो गई हैं।
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी की भी नींद उड़ती हुई नज़र आ रही है। कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार बताया को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं लाल बहादुर शास्त्री के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राहुल ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ पहुंचकर वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
वह महात्मा गांधी की समाधि ‘राजघाट’, पंडित जवाहरलाल नेहरू के स्मारक ‘शांति वन’, इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ और राजीव गांधी की समाधि ‘वीर भूमि’ और लाल बहादुर शास्त्री की समाधि ‘विजय घाट’ भी श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे।
भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं , आप भी अपनी मोहब्बत की छोटी सी दुकान खोलिए। चुने हुए लोग नफ़रत फ़ैला रहे हैं। ग़रीब , किसान सब हाथ पकड़कर चल रहे हैं। हम 3000 किलोमीटर से ज़्यादा चल चुके हैं। आप पूछिए कि यहां इस यात्रा में किसी की धर्म या मज़हब पूछा गया।
उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ़ मोहब्बत और इज़्ज़त है, हमारी यात्रा बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ है. हमारी यात्रा नफ़रत के खिलाफ़ है। हम एक हिंदुस्तानी को दूसरे हिंदुस्तानी को गले लगवाते हैं। मेरे चेहरे को देखने से लग रहा है कि मैं 3000 किलोमीटर चल चुका हूं ? लेकिन मैं नहीं थका मुझे आपने अपनी शक्ति दी है।