जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के माहौल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की नकल करते हुए ‘एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव’ स्कीम की शुरुआत की है, लेकिन इसके बावजूद युवाओं को कोई फायदा नहीं मिला।
राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप
राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ‘पहली नौकरी पक्की’ योजना का वादा किया था, जिसके तहत हर युवा को 1 लाख रुपये वार्षिक अप्रेंटिसशिप दी जानी थी। राहुल ने इसे युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाली क्रांतिकारी योजना बताया। उनका कहना है कि इस योजना का उद्देश्य था देश में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करना और युवाओं को उनके पैरों पर खड़ा करना।
राहुल गांधी का तंज कांग्रेस की इस योजना..
राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि शायद मोदी सरकार को कांग्रेस की इस योजना की लोकप्रियता का एहसास हो गया था, इसलिए उन्होंने ‘एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव’ स्कीम की घोषणा कर दी। हालांकि, इस योजना के लिए आवंटित 10,000 करोड़ रुपये का फंड बिना इस्तेमाल के वापस चला गया। राहुल ने सवाल उठाया कि जब देश में बेरोजगारी चरम पर है, तब सरकार ने युवाओं के लिए ये राशि खर्च क्यों नहीं की?
ये भी पढ़ें-बिहार में सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार, सचिन पायलट ने बताया कैसे होगा तैय
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के लिए युवाओं का भविष्य कोई मायने नहीं रखता। जब देश का युवा हताश है, तब सरकार की यह लापरवाही न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि शर्मनाक भी है। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की निष्क्रियता से यह साफ हो जाता है कि उनके लिए युवाओं की परेशानियां प्राथमिकता में नहीं हैं।