Wednesday - 20 November 2024 - 2:50 AM

राहुल गांधी का BJP पर हमला, बोले-उसने हजारों करोड़ मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय पूरी फॉर्म में है और लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में लगे हुए है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा को लोग हाथों-हाथ लेते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि देश की सबसे पुरानी पार्टी पिछले करीब नौ सालों से सत्ता से दूर है। इतना ही नहीं उसके कई बड़े-बड़े नेता उसका साथ छोड़ रहे हैं और बीजेपी का दामन थामने में आगे नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टी के अंदर भी घमासान मचा हुआ है।

जहां उसकी सरकार है वहां पर सीएम को लेकर खुली लड़ाई देखने को मिल रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यही हाल देखने को मिल रहा है जबकि पंजाब इसी लड़ाई के चलते वहां से सरकार चली गई।

राज्यों में उसकी स्थिति लगातार खराब हो रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कैसा प्रदर्शन करती है ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन कांग्रेस के लिए राहुल गांधी अब भी कड़ी मेहनत कर रहे है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इंदौर के वैष्णव कॉलेज के पास एक प्रेस वार्ता की है। इस दौरान उनका बयान काफी सुर्खियों में आ गया है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की प्रॉब्लम है कि उन्होंने हजारों करोड़ों रुपये केवल उनकी इमेज खराब करने में लगा दिए, लेकिन इससे मुझे और शक्ति मिलती है‘भारत जोड़ो यात्रा मेरी तपस्या है। तपस्या कुछ प्राप्त करने के लिए नहीं की जाती। देश में डर और नफरत का माहौल है। मेरी जिम्मेदारी है कि डर और नफरत के खिलाफ कुछ करूं। बहुत सारे बीजेपी के लोग भी सोचते हैं कि देश में जो हो रहा है वो गलत है।

https://twitter.com/Politics_2022_/status/1597151808874741760?s=20&t=aVIewxkyf3JZ2WFg-Wr6Ng

इससे मुझे कुछ न मिले तो भी यह मेरी जिम्मेदारी है और वह इसे करेंगे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोडक़र गए नेताओं के लिए क्या भविष्य में पार्टी के दरवाजे खुले हैं?

इस सवाल पर राहुल ने कहा कि इसका जवाब कांग्रेस अध्यक्ष देंगे, लेकिन मेरी राय में जो लोग खरीदे गए उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य देश को उसके डीएनए की याद दिलाना है।

राहुल ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान केवल यात्रा को पूरा करने और लोगों को सुनने पर है। चुनाव को लेकर वह अभी कुछ नहीं सोच रहे हैं।

राजस्थान  पर  राहुल गांधी ने कहा कि किसने क्या कहा इस बात पर नहीं जाना चाहिए। दोनों नेता (अशोक गहलोक और सचिन पायटल) पार्टी की ताकत हैं। भारत जोड़ो यात्रा पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com