जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दोबारा से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के मुद्दे पर विचार के लिए तैयार हो गए हैं. नई दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे फिर से अध्यक्ष पद का ज़िम्मा संभालने का अनुरोध किया था. वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध पर राहुल ने कहा कि मैं इस पर विचार करुंगा.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी नेताओं में विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता बहुत ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट रहे और पार्टी के हित को ही सर्वोच्च मानने की सोच रहे तो पार्टी के हालात तेज़ी से बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में ढेर हुआ आतंकी मुश्ताक खांडे
यह भी पढ़ें : प्रज्ञा ठाकुर ने दिया श्राप मेरा वीडियो बनाने वाले रावण का बुढ़ापा खराब हो जाये
यह भी पढ़ें : इस दुर्गा पूजा से फैल रही है हिन्दू-मुस्लिम एकता की खुशबू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बैठक में महंगाई, लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और किसान आन्दोलन के मुद्दे पर विशेष रूप से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस नेताओं के सामने उन्होंने पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियाँ भी रखीं और कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे समय में पार्टी को एकजुट रखना और सभी को अनुशासित रहना एक बड़ी ज़रूरत है. वरिष्ठ नेताओं से उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट रहें और सिर्फ पार्टी हित की बात को ध्यान में रखें तो निश्चित रूप से हम चुनाव में बहुत अच्छा करेंगे.