जुबिली न्यूज डेस्क
तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन पिछले करीब ढ़ाई महीने से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि, गणतंत्र दिवस के दिन हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद कई किसान संगठन अब वापस लौटने लगे हैं लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में आंदोलनकारी किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं।
The truth is that most farmers do not understand the details of the Bill (the three Farm Laws), because if they did, there would be an agitation all across the country. The country would be on fire: Congress leader Rahul Gandhi, in Kalpetta (Wayanad), Kerala pic.twitter.com/Jcgasx72n8
— ANI (@ANI) January 28, 2021
इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायलाड संसदीय सीट से सांसद राहुल गांधी ने बयान दिया है कि देश के अधिकतर किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी ही नहीं है।
Mr Modi’s governance is a lesson in how to ruin one of the world’s fastest growing economies.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2021
ये भी पढ़ें: अब किसान आंदोलन का क्या होगा भविष्य?
बता दें कि इस समय राहुल गांधी वायनाड में हैं और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लें रहे हैं। राहुल ने गुरुवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी का शासन दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद करने का एक सबक है।
This is what happens when the PM runs a country in the sole interest of 3-4 crony capitalists. pic.twitter.com/w1la4Rw2NK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 27, 2021
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आप आज देश की स्थिति को जानते हैं, हर किसी के लिए यह स्पष्ट है कि क्या चल रहा है। भारत 2-3 बड़े व्यापारियों के हित में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है। आज हर एक उद्योग पर 3-4 लोगों का एकाधिकार है। इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की कि कृषि कानूनों का वापस लिया जाए।
ये भी पढ़ें: यूपी की झांकी ने हासिल किया प्रथम स्थान
तीनों कृषि कानूनों की मुखालफत करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, सच्चाई यह है कि अधिकांश किसान, विधेयक (तीनों कृषि कानून) के विवरण को नहीं समझते हैं, क्योंकि अगर उन्होंने वह समझ गए तो पूरे देश में आंदोलन होगा, देश में आग लग जाएगी।