जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार राहुल गांधी अब अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। उनक ये दौरा दस दिन का होगा। इस दौरान वो कई तरह के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 30 मई को सांटा क्लारा में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे। राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर एक पोस्टर भी जारी हुआ है।
इस पोस्टर पर गौर करे तो इसमें लिखा है ‘मोहब्बत की दुकान’ इवेंट इन बे एरिया। धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के लिए हाथ मिलाइये। इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पोस्टर में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। उनका पहला प्रोग्राम स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में होगा। इसके बाद राहुल गांधी 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे। वहीं राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा दिया था।