पॉलिटिकल डेस्क।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जबलपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पूछते हैं कि न्याय का पैसा कहां से आएगा। मैं कहता हूं अडानी-अंबानी से निकाल कर दूंगा।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 5 साल से माताओं-बहनों, युवाओं, किसानों सबके साथ अन्याय किया है। इसलिए हमने तय किया कि हम इनके साथ “न्याय” करेंगे और देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं के बैंक खाते में सालाना ₹72,000 डालेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने 5 साल से माताओं-बहनों, युवाओं, किसानों सबके साथ अन्याय किया है। इसलिए हमने तय किया कि हम इनके साथ “न्याय” करेंगे और देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं के बैंक खाते में सालाना ₹72,000 डालेंगे।
साथ ही राहुल ने कहा कि राफेल डील की भी जांच होगी। 23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमलछाप चौकीदार ही चोर है। गरीबों से लूटकर अमीर मित्रों को लाभ देने वाले चौकीदार को सज़ा मिलेगी। वो यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। बता दें कि राहुल गांधी अमित शाह पर पहले भी ऐसे हमले कर चुके हैं।