जुबिली न्यूज डेस्क
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। देश में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
सोमवार यानी आज पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ गए। सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 40-40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर आज राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। वहीं राज्यसभाने भी एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।
यह भी पढ़ें : आप भी हो जाए सावधान, पड़ोसी देश में कोरोना से हाहाकार
यह भी पढ़ें : …तो विधानसभा में अखिलेश के ठीक बगल में बैठेंगे शिवपाल सिंह यादव
राहुल ने ट्वीट कर बताया है कि 2014 के मुकाबले कार, बाइक, ट्रैक्टर और ट्रक की टंकी भरवाना अब कितना महंगा हो गया है।
उन्होंने इसे प्रधानमंत्री जन धन लूट योजना बताया है। सूची में बताया गया है कि साल 2014 में बाइक की पेट्रोल टंकी फुल कराने में मात्र 714 रुपए लगते थे लेकिन अब 1038 रुपए देने पड़ रहे हैं।
Pradhan Mantri Jan Dhan LOOT Yojana pic.twitter.com/OQPiV4wXTq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 4, 2022
पिछले दो सप्ताह के दौरान पेट्रोल 8.40 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं कांगे्रस समेत अन्य विपक्षी दल पेट्रोल-डीजल की कीमत और बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं।
पिछले दिनों संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें बढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ें : …तो भारत को श्रीलंका के रास्ते पर ले जा सकती है मोदी की ये स्कीम
यह भी पढ़ें : श्रीलंका में और बिगड़े हालात, अब कैबिनेट ने…
यह भी पढ़ें : इसे कहते हैं तोप से मच्छर मारना, देखों वीडियो
विपक्ष ने उनके इस बयान का कड़ा विरोध किया था और कहा था कि रूस से भारत अपनी जरूरत का सिर्फ पांच फीसदी तेल मंगाता है। इसलिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।