न्यूज डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट से आज नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहीं।
राहुल गांधी ने पर्चा दाखिल करने के बाद रोड शो भी किया, जिसको देखने के लिए वायनाड की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ा पड़ा।
Thousands of people have gathered around Wayanad, Kerala for Congress President @RahulGandhi‘s road show after he filed his nomination. #RahulGandhiWayanad #RahulTharangam pic.twitter.com/cri5zAu8Ru
— Congress (@INCIndia) April 4, 2019
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा नॉर्थ और साउथ से लड़कर संदेश देने आया हूं कि देश एक है। उन्होंने कहा कि देश की भाषा, संस्कृति और इतिहास पर हमला हो रहा है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि मोदी नागपुर से पूरे देश में आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगार पूरे देश में घूम रहे हैं।
बता दें कि राहुल गांधी इस बार अपनी परंपरागत सीट अमेठी के साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यह पहली बार होगा, जब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से बाहर की किसी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि वायनाड को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।
राजनीतिक इतिहास
2008 में परिसीमन के बाद यह लोक सभा सीट घोषित हुई। यहां पहली बार 2009 में चुनाव हुए। पहले चुनाव में यहां से कांग्रेस के एमआई शनावास जीते थे। उन्होंने अपने निकट्तम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) कैंडिडेट एडवोकेट एम. रहमतुल्ला को 1,53,439 वोटों से हराया था।
प्रमुख राजनीतिक दल
यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। यहां की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां हैं कांग्रेस, सीपीआई, बीजेपी, एसडीपीआई, डब्लूीपीआई और आप हैं। निर्दलीय भी यहां से बड़ी संख्या में अपना भाग्य आजमाते रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2014
2014 के लोक सभा चुनाव में केरल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एमआई शनावास ही जीते थे। उन्हें 3,77,035 वोट मिले थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई उम्मीदवार पीआर सत्यन मुकरी को 20,870 वोटों से हराया था। शनावास केरल स्टूडेंट्स यूनियन के माध्यम से राजनीति में आए थे और उन्होंने युवा कांग्रेस तथा सेवा दल के लिए भी काम किया था।
लोकसभा क्षेत्र : वायनाड लोकसभा सीट
- वायनाड की आबादी : 1827651
- कुल मतदाता : 1249420
- पुरुष : 614822
- महिला : 634598
- मतदान केंद्र : 1073
- कुल वोट : 915138
- 2014 में मतदान : 73.25 प्रतिशत