Friday - 25 October 2024 - 10:18 PM

राहुल गांधी ने बब्बर शेर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसलिए दिया धन्यवाद

जुबिली स्पेशल डेस्क

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। बीजेपी से लेकर कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बता दें कि चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित होंगे। उधर एग्जि़ट पोल्स भी सामने आ रहे हैं। कांग्रेस को कई एग्जि़ट पोल्स में बढ़त मिलती नजर आ रही है।

इतना ही नहीं कर्नाटका में ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की सरकार बन जायेगी। हालांकि अभी असली परिणाम आना बाकी है लेकिन एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी हार रही है और कांग्रेस मैदान मारती हुई नजर आ रही है। इस बीच राहुल गांधी का एक ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने लिखा कि मैं बब्बर शेर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक अच्छी तरह से चलने वाले, गरिमापूर्ण अभियान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

उन्होंने आगे लिखा कि प्रगतिशील भविष्य के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहा. राज्य में पांच बजे तक करीब 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी को 83 से 95 और जेडीएस को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. 224 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस को 122 से 140`मिलने की उम्मीद है।

रिपब्लिक- P MARQ का एग्जिट पोल

  • भाजपा को 85-100
  • कांग्रेस+ को 94-108
  • जेडीएस को 24-32
  • अन्यों को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

टीवी9 भारतवर्ष- Polstrat का एग्जिट पोल

  • भाजपा को 88-98
  • कांग्रेस+ को 99-109
  • जेडीएस को 21-26
  • अन्यों को 0-04 सीटें मिल सकती हैं

Suvarna News- Jan Ki Baat का एग्जिट पोल

  • भाजपा को 94 से 117
  • कांग्रेस+ को 91 से 06
  • जेडीएस को 14 सल 24
  • अन्यों को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं

न्यूज नेशन -CGS का एग्जिट पोल

  • भाजपा को 114,
  • कांग्रेस+ को 86,
  • जेडीएस को 21
  • अन्य को 1 सीट मिल सकती है

जी न्यूज- Matrize एजेंसी का एग्जिट पोल

  • भाजपा को 79-94
  • कांग्रेस+ को 103-118
  • जेडीएस को 25-33
  • अन्यों को 2-5 सीटें मिल सकती हैं

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com