Saturday - 1 February 2025 - 5:06 PM

राहुल गांधी ने बजट को गोली के घावों पर पट्टी करार दिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025 को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और खुलकर इस बजट की तीखी आलोचना की है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मौजूदा बजट को देश की आर्थिक चुनौतियों के सामने “गोली के घावों पर पट्टी करार दिया है।

उन्होंने इस बजट पर गहरी निराशा व्यक्त की है। बजट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में अल्पकालिक सुधारों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, लेकिन इसमें दीर्घकालिक आर्थिक पुनरुद्धार के लिए आवश्यक दूरदर्शिता का अभाव है। राहुल गांधी ने बजट पर अपनी राय रखते हुए आगे कहा कि , “वैश्विक अनिश्चितता के बीच, भारत के आर्थिक संकट को एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन इसके बजाय, यह सरकार विचारों से दिवालिया हो गई है। ”

 

उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर एनडीए सहयोगी नीतीश कुमार द्वारा शासित बिहार को “बोनान्ज़ा” देने का आरोप लगाया तथा उसी गठबंधन के एक अन्य घटक दल आंध्र प्रदेश की “क्रूरतापूर्वक” उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया।

राहुल गांधी की टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशावादी भाषण के तुरंत बाद आई, जिसमें उन्होंने बजट को समावेशी विकास और समृद्धि के लिए एक परिवर्तनकारी योजना बताया। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम बजट के बाद पत्रकारों से कहा है कि बजट के आंकड़ों से ज़्यादा ज़रूरी कुंभ मेले में कितनी जानें गई हैं, वो आंकड़ें जानना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार खोए लोगों का आंकड़ा दे, क्योंकि खोया-पाया केंद्र में लोग भटक रहे हैं, लोग अपने परिजनों की तस्वीरों को लेकर भटक रहे हैं, लेकिन उनको ढूंढने का काम नहीं किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सरकार ने कुंभ मेले की भगदड़ में मारे गए लोगों के झूठे आंकड़े जारी किए हैं। सरकार ने 17 घंटे बाद आंकड़े दिए थे। उन्होंने कहा कि भगदड़ की घटना को 100 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं, लोगों को सरकार स्नान नहीं करा पाई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com