जुबिली स्पेशल डेस्क
राहुल गांधी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और हर मामले पर अपनी राय रखते हैं। सरकार की नाकामी को लेकर राहुल गांधी अक्सर खुलकर अपनी बात को सोशल मीडिया पर रखते हैं।
हाल ही में राहुल गांधी खुद एक वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखी है और उन्होंने इस दौरान अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया है।राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘मुझे हाल ही में IIT मद्रास के कुछ प्रतिभाशाली युवाओं से बात करने का सौभाग्य मिला। साथ में, हमने जानने का प्रयास किया कि सफलता का वास्तव में क्या मतलब है।
’ उन्होंने कहा, ‘हमने भारत के भविष्य को आकार देने में अनुसंधान और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका तथा एक ऐसे उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर चर्चा की जो निष्पक्षता, नवाचार और सभी के लिए अवसर को महत्व देता है।
’उन्होंने आगे कहा कि ‘यह बातचीत केवल विचारों के बारे में नहीं थी, यह समझने के बारे में भी थी कि हम भारत को विश्व मंच पर समानता और प्रगति की शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए कैसे मिलकर काम कर सकते हैं।
उनके विचारशील प्रश्नों और ताज़ा दृष्टिकोण ने इसे वास्तव में प्रेरणादायक बातचीत बना दिया। ’ इस दौरान एक सवाल के जवाब के में उनको कहना पड़ा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियां मोटे तौर पर एक जैसी है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि संसाधनों का वितरण अधिक निष्पक्ष तरीके से करना चाहिए। विकास व्यापक और समावेशी होना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने बीजेपी को लेकर कहा, ‘आर्थिक नजरिए से वे ‘ट्रिपल-डाउन’ में विश्वास करने वाले लोग हैं। सामाजिक मोर्चे पर हमारा मानना है कि समाज जितना ज्यादा सामंजस्यपूर्ण होगा, जितने कम लोग आपस में लड़ेंगे, यह स्थिति देश के लिए उतनी ही बेहतर होगी।’