जुबली न्यूज़ डेस्क
भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। लद्दाख में LAC पर चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने को लेकर देशभर में गुस्सा है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें सरेंडर मोदी बताया है।
Narendra Modi
Is actually
Surender Modihttps://t.co/PbQ44skm0Z
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2020
हालांकि, राहुल गांधी ने सरेंडर (surrender) की स्पेलिंग (Surender) लिखी है। अब इसमें राहुल ने स्पेलिंग मिस्टेक की है या उनकी कोई चाल है ये तो नहीं मालूम लेकिन राहुल गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक तूफ़ान खड़ा होना तय है।
बता दें कि राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़े हुए हैं।
कांग्रेस नेता अखिलेश यादव ने लिखा कि, यह बहुत बड़ा सरेंडर मोदी है। जब जाकर सीमा पर लड़ना हुआ 56 इंच और लाल आंख दिखाने की बारी आई तो भाग गया। इसके पहले खूब लाल आंख और 56 इंच दिखा रहा था। सरेंडर कहीं का
यह बहुत बड़ा सरेंडर मोदी है।
जब जाकर सीमा पर लड़ना हुआ 56 इंच और लाल आंख दिखाने की बारी आई तो भाग गया। इसके पहले खूब लाल आंख और 56 इंच दिखा रहा था।
सरेंडर कहीं का— Akhilesh Yadav (@AkhileshInc) June 21, 2020
वहीं एक भगत सिंह का भक्त नाम के यूजर ने लिखा कि, राहुल गांधी को शादी कर लेनी चाहिए, सुना है कालिदास को शादी के बाद अक्ल आयी थी उससे पहले वह जिस डाल पर बैठता था उसी को काटता था।
राहुल गांधी को शादी कर लेनी चाहिए,
सुना है कालिदास को शादी के बाद अक्ल आयी थी उससे पहले वह जिस डाल पर बैठता था उसी को काटता था।😊😂
— भगत सिंह जी का भक्त😎🤠 (@Deshbhaktpahle) June 21, 2020
यह भी पढ़ें : चीन ने अब पैंगोंग झील के 8km इलाके को किया ब्लॉक
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी बोले- अपने काम को सही ढंग से करना ही योग है