जुबिली न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि चुनाव के चलते केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को 17-18 पैसे सस्ता किया है। कांग्रेस नेता ने इसे ‘बीजेपी की ईंधन की लूट’ बताते हुए जनता से पूछा कि ‘बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे?’ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ऐसा ही आरोप, महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने भी लगाया था।
चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल 17/18 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है।
बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे? #FuelLootByBJP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 28, 2021
24 और 25 मार्च को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर दी थी। इससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया और डीजल का भाव 37 पैसे प्रति लीटर घट गया। ऐसी आशंका है कि स्वेज नहर में जाम लगने से तेल की सप्लाई पर असर पड़ सकता है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बिना क्रमश: 90.78 रुपये, 90.98 रुपये, 97.19 रुपये और 92.77 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 81.10 रुपये, 83.98 रुपये, 88.20 रुपये और 86.10 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं।
शुक्रवार को शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने शायद पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तेल के दाम कम किए हैं, ताकी ईंधन की बढ़ती कीमतों का खामियाजा भाजपा को ना उठाना पड़े।
शिवसेना ने आरोप लगाया, “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों के कम होने के कारण देश में तेल के दाम कम हुए है। या शायद केंद्रने तेल की कीमत, इसलिए कम की है ताकि भाजपा को असम और पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में तेल की बढ़ती कीमतों का खामियाजा ना उठाना पड़े।”
पार्टी ने कहा, “तो बात यह है कि, कीमत में कटौती का कारण अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट है और इस समय देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। यकीनन हमें, आम लोगों को नहीं भूलना चाहिए, इसका हिसाब फिर कभी बराबर किया जाएगा।” पश्चिम बंगाल और असम के अलावा केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।