Saturday - 26 October 2024 - 6:16 PM

राहुल गांधी ने दी सरकार को नसीहत , कोरोना की तीसरी लहर के लिए करें पूरी तैयारी

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना की दूसरी लहर से पहले लगातार मोदी सरकार को चेताते रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से चालू रखा जाना चाहिए।

मंगलवार को कोरोना की स्थिति को लेकर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने एक श्वेत पत्र भी जारी किया।

इस दौरान राहुल ने कहा कि इस श्वेत पत्र का मकसद उंगली उठाना नहीं है बल्कि हम गलतियों को इसलिए उभार रहे हैं ताकि समय रहते उन्हें ठीक किया जा सके।

उन्होंने कहा कि भारत में तीसरी लहर आएगी ही, इससे पहले ही सरकार को पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा, ‘समय रहते वैज्ञानिकों ने दूसरी लहर की भविष्यवाणी की थी। सरकार ने कदम नहीं उठाए। एक बार फिर हम वहीं खड़े हैं। सब जानते हैं कि तीसरी लहर आएगी, इसलिए हम कह रहे हैं कि सरकार को तैयारी करनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें : राज्यपाल धनखड़ का खुलासा, कहा- ममता ने रात में…

यह भी पढ़ें :  केजरीवाल का ऐलान, पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार सिख ही होगा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘ सरकार को बिस्तर, दवा, ऑक्सीजन आदि की तैयारी करनी चाहिए और तेजी से टीकाकरण अभियान चला कर 100 फीसदी टीकाकरण लक्ष्य पूरा करना चाहिए।’

श्वेत पत्र के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि ने जो श्वेत पत्र तैयार किया है उसके चार पहलू हैं- पहला, सरकार को यह जानकारी होनी चाहिए कि कमी कहां रह गई, दूसरा, तीसरी लहर के लिए पहले ही ऑक्सीजन, बिस्तर, दवाइयों की तैयारी हो, तीसरा, कोरोना के आर्थिक-सामाजिक प्रभाव की बात की गई है, न्याय योजना की तरह गरीब लोगों, छोटे व्यापारियों को सरकार आर्थिक मदद करे, न्याय की जगह कोई और नाम रख लें और चौथा कोरोना फंड बनाया जाए और जिनके घर मे मौत हुई है उनकी मदद की जाए।

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘सरकार कोरोना टीकाकरण को मिशन की तरह ले। यह अभियान एक दिन तक सीमित नहीं रहना चाहिए। केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ समान व्यवहार करें। यह लोगों की जिंदगी और मौत का सवाल है। सभी राज्यों को समान तरीके से वैक्सीन उपलब्ध करवाना चाहिए। इसमें पूर्वाग्रह नहीं आना चाहिए। भाजपा सरकार-कांग्रेस सरकार में प्रतियोगिता नहीं करवानी चाहिए।’

यह भी पढ़ें :  धर्मांतरण मामले में सख्त हुई योगी सरकार

यह भी पढ़ें :   तीसरे मोर्चे के गठन के अटकलों के बीच आई सफाई

‘आंकड़ों से 5-6 गुना ज्यादा मौतें हुई हैं’

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘यह रिपोर्ट सरकार के लिए इनपुट है। अगर सरकार इसे पढ़ेगी तो उसे फायदा होगा। सरकार विपक्ष, विशेषज्ञ, लोगों की बात सुने। मनमोहन सिंह ने सुझाव दिया तो मजाक उड़ाया गया, जबकि बाद में वही कदम उठाए। खुले दिमाग से काम करना होगा, बन्द दिमाग से नहीं। जो गलती हुई है उसे स्वीकार करना होगा। इसमें दो राय नहीं कि सरकार आंकड़े छुपा रही है। मेरी राय में सरकारी आंकड़ों से 5 से 6 गुना ज्यादा मौत हुई है।’

प्रधानमंत्री का फोकस दूसरी तरफ था

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जब दूसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कोरोना से मौत दो तरह की होती है। एक, जिसे बचाया जा सकता था लेकिन नहीं बचाया जा सका। दूसरे जिन्हें नहीं बचाया जा सकता था।

यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस में नहीं थम रहा विवाद, सिद्धू ने दिखाए तेवर

यह भी पढ़ें :  संसद के मानसून सत्र में कुछ बड़ा करने की तैयारी में है कांग्रेस

उन्होंने कहा कि 90 फीसदी ऐसे लोग मरे हैं जिन्हें बचाया जा सकता था। इसका सबसे बड़ा कारण समय पर ऑक्सीजन की कमी थी, जबकि देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। प्रधानमंत्री के आंसू उन परिवारों के आंसुओं को नहीं मिटा पाएंगे। जिनके परिजनों की मौत हुई है उन्हें पता है कि पीएम के आंसुओं ने उनके परिजन को नहीं बचाया, ऑक्सीजन बचा सकता था। पीएम का फोकस दूसरी तरफ था। यह पूरा देश जानता है। प्रधानमंत्री पहले ही मार्केटिंग शुरू कर दी हूं, तैयारी शुरू हो जानी चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com