जुबिली न्यूज डेस्क
संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सदन में महाभारत की कथा का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता को चक्रव्यूह में फंसाया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो हजारों साल पहले अभिमन्यु के साथ किया गया वो आज देश की जनता के साथ किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “हजारों साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छह लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था. चक्रव्यूह के अंदर डर होता है, हिंसा होती है और अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छह लोगों ने मारा. मैंने चक्रव्यूह के बारे में रिसर्च की तो पता चला कि उसका एक और नाम होता है पद्म व्यूह. ये लोटस के शक्ल में होता है.”
आज 6 लोग देश की जनता को मारना चाहते
राहुल गांधी ने आगे कहा, “21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, वो भी लोटस की चिह्न में है और उसका चिह्न पीएम अपनी छाती में लगाकर चलते हैं. जो चक्रव्यूह में अभिमन्यु के साथ हुआ, वही किसानों के साथ, माता बहनों के साथ हुआ. द्रोणाचार्य, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थमा और शकुनी ने घेरकर मारा था. आज भी चक्रव्यूह में छह लोग हैं. सेंटर में छह लोग कंट्रोल करते हैं. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अंबानी और अदाणी.”
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया, बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई
‘पूरे देश को चक्रव्यूह में फंसाया’
राहुल गांधी ने कहा, “इस सरकार ने पूरे देश को चक्रव्यूह में फंसाकर रखा है. दो लोग देश की अर्थव्यवस्था संभाल रहे हैं. इस चक्रव्यूह ने पहला काम क्या किया. देश के छोटे बिजनेस को तबाह कर दिया. नोटबंदी, जीएसटी और टैक्स टेररिज्म का शिकार बनाया. छोटे उद्योग खत्म होने से युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. किसानों ने इस चक्रव्यूह से निकलने के लिए आपसे एक चीज मांगी. एमएसपी पर लीगल गारंटी चाहिए, आप उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.”