जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश के अन्नदाताओं ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार के इस फैसले को ‘अन्याय के खिलाफ जीत’ करार दिया है।
तीनों कृषि कानूनों पर मोदी के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपने पहले के एक वीडियो बयान को साझा किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मेरे शब्द याद रखना सरकार को इन कानूनों को वापस लेना पड़ेगा’।
इस वीडियो बयान में राहुल गांधी को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘मेरे शब्द याद रखिएगा, इन कानूनों को सरकार वापस लेने के लिए मजबूर होगी। याद रखिएगा जो मैंने कहा।’
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान!#FarmersProtest https://t.co/enrWm6f3Sq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2021
फिलहाल मोदी सरकार किसानों के आगे झुक गई है। कुछ ही महीनों में होने वाले कई विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें : ठाकरे के मंत्री ने कंगना रनौत को कहा ‘नाचनेवाली’
यह भी पढ़ें : मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ दिए एक और सबूत
यह भी पढ़ें : दिल्ली वालों को 21 नवंबर तक जहरीली हवा से नहीं मिलेगी कोई राहत
पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह इस बात का एलान राष्ट्र के नाम संबोधन में किया। किसान आंदोलन भाजपा और मोदी सरकार के लिए जी का जंजाल बन चुका था।
हालांकि आज भी घोषणा के दौरान मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों की भलाई के लिए ये कानून बनाए थे और इनकी मांग कई सालों से की जा रही थी, लेकिन किसानों का एक वर्ग लगातार इसका विरोध कर रहा था, इसे देखते हुए ही सरकार इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में इन कृषि कानूनों को रद्द करने की प्रक्रिया को पूरा कर देगी।
यह भी पढ़ें : हिंदुत्व पर क्या बोले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ?
यह भी पढ़ें : पंजाब के सीएम ने किसानों को यूं किया खुश