जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों काफी चर्चा में है। लोगों का समर्थन भी इस यात्रा को खूब मिल रहा है। इस वजह से कांग्रेस पार्टी फिर से खड़ी होती हुई नजर आ रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय पूरी फॉर्म में है और लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में लगे हुए है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा को लोग हाथों-हाथ लेते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान राहुल गांधी लगातार बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि बीजेपी भी किसी भी तरह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठा रही है और उसपर हमला बोल रही है लेकिन राहुल गांधी भी डटकर बीजेपी को जवाब दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर तंज किया है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को कामयाब बताया है और बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब तक कामयाब रही, उम्मीद से ज्यादा उपलब्धि मिली है।
उन्होंने कहा कि शुरू में लगा था कि ये केवल एक यात्रा है, बाद में महसूस हुआ कि यह एक जीवित चीज है. इसमें एहसास है। इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस के नेताओं को अपना गुरू बता दिया।
उन्होंने कहा कि ‘मुझ पर हमला करने वाले आरएसएस-बीजेपी के मित्रों का धन्यवाद। मैं चाहता हूं कि वो मुझ पर और हमला करें। मैं उन्हें गुरू मानता हूं। उन्होंने मुझे सिखाया है कि राजनीति में क्या नहीं करना चाहिए?। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के बाद अब यूपी में जाने वाली है। इसको लेकर कांग्रेस खास प्लॉन बना रही है ।
अब देखना होगा कि यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को कैसा समर्थन मिलता है। हालांकि यूपी कांग्रेस इस पर कड़ी मेहनत कर रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस यात्रा में शामिल होने की अपील कर रही है।