जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच गई है। राहुल गांधी ने दिल्ली पहुंचते ही मोदी सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने दिल्ली के लाल किला से बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार में पीएम पर लगाम लगी हुए है और ये सरकार अडानी-अंबानी की है। राहुल गांधी ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है। यह अडानी और अंबानी की सरकार है। इन्हीं दो लोगों के इशारे पर सरकार चल रही है।
#WATCH | In Bharat Jodo Yatra, dogs also came but no one harmed them. Cow, buffaloes, pigs, all animals came. This Yatra is like our India, no hatred, no violence: Congress MP Rahul Gandhi in Delhi pic.twitter.com/2eGIujo8jJ
— ANI (@ANI) December 24, 2022
उन्होंने कहा कि कि प्रेस वालों ने मुझसे पूछा कि क्या आपको ठंड नहीं लगती है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सोचा यह बात प्रेस वाले गरीब मजदूर, किसान से क्यों नहीं पूछते। राहुल ने कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म की बात करती है, लेकिन हिंदू धर्म में कहीं नहीं लिखा कि किसी गरीब को मारो।
उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों ने इस यात्रा को बहुत समर्थन और शक्ति दी। इसलिए मैं सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य भारत को जोडऩे का है। जब हमने कन्याकुमारी में इस यात्रा को शुरू किया, तब मेरे मन में कई तरह के विचार आ रहे थे, लेकिन जब मैंने चलना शुरू किया तो सच्चाई बिल्कुल अलग थी।
#WATCH | When I came to politics in 2004, our govt came to power and the media used to praise me throughout the day. Then I went to Bhatta Parsaul (in UP) and raised the issue of farmers' land and they turned against me: Congress MP Rahul Gandhi in Delhi pic.twitter.com/7zM1Qd5bVk
— ANI (@ANI) December 24, 2022
इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा कि टीवी चैनल 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम करते हैं। जबकि देश की यह सच्चाई नहीं है। देश के सभी लोग एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं। कोई किसी से नफरत नहीं करता। उन्होंने कहा कि मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है।
2004 में जब राजनीति में आया, तब हमारी सरकार थी. ये प्रेस वाले प्रशंसा करते थे. 24 घंटा राहुल गांधी करते थे. फिर मैं चला गया भट्टा परसोल। वहां किसानों का जमीन का मामला छेड़ दिया. उसके बाद से पीछे पड़ गए. जमीन अधिग्रहण बिल लाया. 24 घंटे पीछे पड़ गए।
पीएम और बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए मेरी छवि खराब करने में. लेकिन मैंने एक शब्द नहीं बोला. ना सफाई दी। एकदम चुप रहा। मैंने सोचा कि चलो देखता हूं कि कितना दम है।
वॉटसएप, फेसबुक पर चलाया. पूरे देश में दुष्प्रचार किया. अब एक महीने में मैंने सच्चाई दिखा दी. पूरा का पूरा खत्म. सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है. कहीं ना कहीं से सच्चाई बाहर आ जाती है।
नफरत और डर से प्यारे देश को नुकसान हो रहा है. ये सच्चाई है. इसलिए हमने ये यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक शुरू की है. तिरंगा को हम अब श्रीनगर में लहराएंगे। आपमें से हजारों लोग मेरे साथ चलोगे।