जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दूसरे दिन यूपी में अपनी न्याय यात्रा की शुरुआत की और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एंट्री ली. काशी में राहुल गांधी की इस यात्रा में काफी भीड़ नजर आई. बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थन यहां पहुंचे थे. वाराणसी में उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई इसके बाद आगे की यात्रा को बढ़ाया. इस दौरान राहुल की यात्रा काशी की उन गलियों तक गई जहां आज तक गांधी परिवार नहीं गया.
यूपी में न्याय यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में चौथी बार हाजिरी लगाई. राहुल सुबह तकरीबन 9:45 बजे चंदौली से निकले. जिसके बाद वो गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद वो आगे की ओर बढ़ गए. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता दिखाई दिए. राहुल गांधी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
यहां आज तक नहीं आया गांधी परिवार
वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर काफी भीड़ मौजूद थी, सियासी जानकारों के मुताबिक कांग्रेस की ये यात्रा गोदौलिया से रथयात्रा रूट पर आज तक कभी गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा है. उनका कहना है कि ये पहली बार है जब यहां पर कोई कांग्रेस नेता राजनीतिक यात्रा करेगा. राहुल से पहले पं. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी समेत किसी भी नेता ने वाराणसी में इस रूट पर कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है.
ये भी पढ़ें-‘दंगल’ फेम सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन, कैसे हुई मौत..
उधर, अमेठी, रायबरेली व लखनऊ के मार्ग पर यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया दिया जा चुका है. यात्रा कानपुर में 21 फरवरी को रुकेगी. इसके बाद 24 फरवरी को यात्रा मुरादाबाद से फिर शुरू होगी और अमरोहा, संभल, अलीगढ़, हाथरस, आगरा होकर राजस्थान जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी की इस यात्रा का असर पूरे देश में होगा. यात्रा में लोग अपने आप जुड़ रहे हैं. इस यात्रा को शुरू हुए 35 दिन हो चुके हैं.