जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी आज गृहक्षेत्र पहुंच गए हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बछरावां के चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इससे पहले वह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से रायबरेली के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि जीतने के बाद रायबरेली में यह राहुल का दूसरा दौरा है।
राहुल गांधी रायबरेली दौरे में भुएमऊ गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान संगठन को और ताकतवर बनाने पर चर्चा करेंगे। इस दौरान राहुल के अपनी मां सांसद सोनिया गांधी की निधि से जो काम हुए हैं, उनके बारे में भी जानकारी लेंगे। वह कार्यकर्ताओं की बात को सुनने के साथ जिले के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे।
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर कार्यकर्ताओं की बात को सुनने के साथ जिले के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि भुएमऊ गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान संगठन को और मजबूत बनाने पर वो चर्चा करेंगे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, इस दौरान राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की निधि से जो काम हुए हैं, उनके बारे में भी जानकारी लेंगे.