जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर लिखा कि कभी लहसुन 40 रुपये हुआ करता था और आज इसकी कीमत 400 रुपये किलो है। राहुल गांधी ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है। वह गिरी नगर का बताया जा रहा है। इसमें वह सब्जी लगाने वाले लोगों से अलग-अलग सब्जियों के दाम पूछते हुए नजर आ रहा हैं। इसमें एक महिला कहती हैं कि इस लहसुन से ज्यादा तो सोना सस्ता होगा। साथ ही एक महिला कर रही हैं कि शलजम 30-40 रुपये किलों में मिल जाते हैं लेकिन आज ये 60 रुपये किलो बता रहे हैं।
इस बार बहुत ज्यादा महंगाई
इस वीडियो में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक महिला से सवाल करते हैं कि आज आप क्या खरीद रहे हो। वह कहती हैं कि वह थोड़े से टमाटर, थोड़ी सी प्याज खरीद रही हैं। वह महिला सब्जी वाले से कहती हैं कि इस बार इतनी महंगाई क्यों हैं। कुछ भी कम ही नहीं हो रहा है। वह सब्जी विक्रेता कहते हैं कि इस बार बहुत ज्यादा मंहगाई है और इससे पहले कभी भी इतनी महंगाई नहीं हुई है।
“लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!”
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार! pic.twitter.com/U9RX7HEc8A
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2024
जब राहुल गांधी ने महिला से सवाल किया कि इस बार महंगाई क्यों बढ़ रही है तो उन्होंने कहा कि जो सरकार बैठी हुई है तो वो तो इस चीज को देखती नहीं है कि महंगाई बढ़ रही है। उनको तो अपने भाषणों में लगे रहना है। ये नहीं देखते हैं कि आम जनता का क्या होगा कि उनको खाना खाना है तो वो भी इतना महंगा होगा तो वो कैसे खाएंगे।
ये भी पढ़ें-अभिनेता अल्लू अर्जुन थाने पहुंचे, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
जो चीज हम 500 रुपये में लेते थे वो आज 1000 रुपये में आती है। हमें कटौती करने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जो तोरई 30 से 40 रुपये तक मिल जाती थी। वो भी अब 100 रुपये किलो है। अब मुझे तो बीमारी के लिए लेनी ही लेनी है। मेरा तो सारा का सारा बजट ही बिगड़ गया।