Saturday - 2 November 2024 - 4:36 PM

राहुल गांधी ने संसद में नीट का मुद्दा उठाया, धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब

जुबिली न्यूज डेस्क 

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल ने कहा कि नीट विवाद से लाखों छात्र प्रभावित हैं. नीट यूजी परीक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां हैं और पैसे के बल पर सौदा संभव है. उन्होंने कहा कि अगर पैसा हो तो आप कोई भी सीट ले सकते हैं. मंत्री इस समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं.

बता दे कि विपक्ष लगातार नीट परीक्षा में कथित धांधली को मुद्दा बना रहा है. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी बोले, जिनके सवालों का जवाब देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट परीक्षा में कथित धांधली पर कहा कि लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है और भारत की परीक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी है.उन्होंने कहा कि न सिर्फ़ नीट बल्कि सभी बड़ी परीक्षाओं में बेहद गंभीर समस्याएं हैं.

राहुल गांधी ने धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ख़ुद को दोषी ठहराने की जगह हर किसी को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि उन्हें तो यह भी लगता है कि यहां जो कुछ हो रहा है उसके मूल तत्वों को शिक्षा मंत्री भी समझते हैं या नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि ये लाखों बच्चों के भविष्य का सवाल है और पैसे के बल पर परीक्षा का सौदा संभव है.

राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है-धर्मेंद्र प्रधान

राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है. मुझे जनता ने चुनकर सदन में भेजा है और मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. इनकी सरकारों ने रिमोट से सरकार चलाई है.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले सात सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है. यह केस पहले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. चीफ जस्टिस इस पर सुनवाई कर रहे हैं. एनटीए के बाद 240 एग्जाम हुए हैं. 5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया और 4.5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने इसमें भाग लिया.

ये भी पढ़ें-SC ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को दी जमानत

अखिलेश यादव ने भी पेपर लीक को लेकर कहा

वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पेपर लीक के मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसी और रिकॉर्ड बनाए न बनाए लेकिन पेपर लीक का रिकॉर्ड जरूर ये सरकार बनाएगी. लोगों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है और उन्हें जेल भेजा रहा है. सपा चीफ ने कहा कि जिसको सबसे ज्यादा नंबर मिले क्या मंत्री जी उसकी लिस्ट जारी करेंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com