जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली में एक संयुक्त पत्रकार वार्ता कर चुनाव आयोग को अपने निशाने पर लिया है। इतना ही नहीं उनकी तरफ से कह गया है कि महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी हुई है।
दूसरी तरफ संजय राउत ने चुनावा आयोग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का जमीर मर चुका है। ये अतिरिक्त 39 लाख मतदाता कहां से जाएंगे? वे बिहार जाएंगे। उनमें से कुछ को दिल्ली चुनाव में देखा है. वे अब बिहार और फिर यूपी जाएंगे।
राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले महज 5 महीने में 7 लाख नए मतदाता जोड़ दिए गए, जो संदेह पैदा करता है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जो चुनावी पारदर्शिता को प्रभावित कर सकता है।
राहुल गांधी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा:
- 2019 के विधानसभा चुनाव से 2024 के लोकसभा चुनाव तक 5 सालों में 32 लाख मतदाता जुड़े।
- लेकिन लोकसभा 2024 के बाद सिर्फ 5 महीनों में 39 लाख नए मतदाता जोड़ दिए गए।
उन्होंने सवाल किया कि ये मतदाता कौन हैं और इतनी तेजी से कैसे जोड़े गए? साथ ही, उन्होंने यह भी पूछा कि महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या राज्य की कुल जनसंख्या से अधिक कैसे हो सकती है? उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले महाराष्ट्र में मतदाता संख्या को कृत्रिम रूप से बढ़ाया गया। सवाल यह है कि ये मतदाता कौन हैं? दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में राज्य की कुल मतदाता आबादी से अधिक मतदाता क्यों हैं? किसी तरह, महाराष्ट्र में अचानक मतदाता बनाए गए हैं.’
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने कहा कि लोकसभा 2024 और विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने की अवधि में 39 लाख मतदाता जुड़े। सवाल यह है कि ये मतदाता कौन हैं? दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में राज्य की कुल मतदाता आबादी से अधिक मतदाता क्यों हैं? किसी तरह, महाराष्ट्र में अचानक मतदाता बनाए गए हैं।’