जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मोदी को रोकने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया इस वक्त अपनी रणनीति बनाने में जुटा हुआ है।
हालांकि अभी तक विपक्षी गठबंधन इंडिया सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला नहीं कर सका है। दरअसल क्षेत्रीय दल अपनी स्थिति के हिसाब से सीट शेयरिंग पर बात करना चाहते हैं।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है क्योंकि सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश यादव और ममता बनर्जी लगातार कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं।
ऐसे में राहुल गांधी ने शरद पवार से मिलकर बीच का रास्ता तलाशने के लिए जुट गए है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में कैसी रणनीति होगी इसको लेकर दोनों ने लंबी बातचीत की है। महाविकास अघाडी यानी कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी के बीच पहले से ही गठजोड़ है।
48 लोकसभा सीटों को लेकर मंथन हो रहा है। महाराष्ट्र के अलावा यूपी, पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली में भी सीट शेटरिंग को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए बड़ी चुनौती है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार गठबंधन इंडिया में शामिल दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार (21 दिसंबर) को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी।