न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की तीन दिवसीय दौरे पर हैं। केरल दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को रिटायर्ड नर्स राजम्मा से मिले। राजम्मा का पूरा नाम राजम्मा वावथिल है। ये वही नर्स हैं जो राहुल के जन्म के समय अस्पताल में मौजूद थीं।
ജനനം മുതൽ @RahulGandhi ക്ക് വയനാടിനോടുള്ള സ്നേഹം ഓർത്തെടുത്ത് കൊണ്ട് മൂന്നാം ദിന പര്യടനത്തിന് ആരംഭം. തന്റെ ജനന സമയത്ത് ആശുപത്രിയിൽ നഴ്സായി സേവനം ചെയ്ത് വിരമിച്ച ശ്രീമതി രാജമ്മ രാജപ്പനോടൊപ്പം നന്ദിയുടെ നിമിഷങ്ങൾ പങ്കിട്ട് @RahulGandhi#RahulGandhiWayanad pic.twitter.com/HT95rO55Yx
— Rahul Gandhi – Wayanad (@RGWayanadOffice) June 9, 2019
राहुल गांधी रविवार को केरल के कोझिकोड़ में थे, यहां पर वो राजम्मा से मिले। राहुल ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी की है। राहुल नर्स को गले लगाते दिख रहे हैं। तस्वीरों में ये काफी भावुक मौका जान पड़ता है। गौरतलब है कि राहुल गांधी जब वायनाड से पर्चा भरने गए थे उस वक्त राजम्मा ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब राहुल गांधी की नागरिकता पर विवाद खड़ा हुआ था, तो 72 साल की राजम्मा ने कहा था कि किसी को राहुल की नागरिकता पर शक नहीं करनी चाहिए, क्योंकि 19 जून 1970 को जब दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में राहुल गांधी का जन्म हुआ था तो उस वक्त वो हॉस्पिटल में ही थीं।
राजम्मा ने कहा, “मैं भाग्यशाली थी, क्योंकि मैं उन कुछ लोगों में से थी जिन्होंने जन्म के बाद नवजात को अपने हाथों में लिया था, वो बड़ा सुंदर था, मैं उनके जन्म की साक्षी हूं, हमलोग रोमांचित थे, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते को देख हम बेहद रोमांचित थे।” राहुल जब पैदा हुए थे तो राजम्मा नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही थीं। हालांकि, अब वो नौकरी से रिटायर हो चुकी हैं।
नर्स राजम्मा ने बताया कि उन्हें अच्छी तरह याद है जब सोनिया गांधी को लेबर रूम ले जाया गया था, तब राजीव गांधी और संजय गांधी लेबर रूम के बाहर ही थे। उन्होंने कहा कि उस अस्पताल में सारे रिकॉर्ड मौजूद होने चाहिए।