जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (29 मई) को पंजाब के लुधियाना में एक रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने इस दौरान किसानों से एक बड़ा वादा किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के तुरंत बाद किसान कर्जा माफी आयोग बनाने की बात कही.
राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान करते हुए कहा कि जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. उन्होंने कहा कि ठीक उसी तरह जैसी वो (बीजेपी) अरबपतियों का कर्ज माफ करते हैं.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम केवल एक बार किसानों का कर्जा माफ नहीं करेंगे, इसके लिए हम एक आयोग बनाएंगे, जिसे किसान कर्जा माफी आयोग कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को जब भी कर्जा माफी की जरूरत होगी, वो आयोग सरकार को बताएगा और हम कर्जा माफ करेगी.
उन्होंने आगे कहा, ”एक बार-दो बार-तीन बार, जितनी बार भी किसान को जरूरत होगी, हम उसका कर्जा माफ करेंगे. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.” उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी है और उसकी सुरक्षा होनी चाहिए.
राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि किसानों को कानूनी एमएसपी नहीं दी जा सकती है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि चुनाव के बाद 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी और हम किसानों को पहली बार गारंटी के साथ कानूनी एमएसपी देंगे.
ये भी पढ़ें-हर हादसे के मूल में होती है हादसों से सबक न लेने की मानसिकता
कांग्रेस सांसद ने कहा कि पंजाब में ड्रग्स का मामला बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. पंजाब को अपनी पूरी ताकत के साथ ड्रग्स के खिलाफ लड़ना चाहिए. गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं है. हालांकि, दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.