न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में बैंकों के बदहाली का मुद्दा लोकसभा में उठाया। उन्होंने बैंकों के लोन का मुद्दा उठाते हुए टॉप 50 लोन डिफॉल्टर कौन हैं उनका नाम पूछा और बैंक का पैसा लूटने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के पैसों की चोरी की है उन्हें मैं पकड़-पकड़कर लाउंगा। मैंने उनसे पूछा है कि वह 50 ऐसे लोगों के नाम बताएं।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। हमारा बैंकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है। बैंक असफल हो रहे हैं और मुझे शक है कि आगे और बैंक फेल होंगे। हमारे बैंकों से पैसों को चुराया जा रहा है। मैंने बड़ा ही आसान सवाल किया था कि देश के 50 डिफॉल्टर कौन हैं। मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़कर वापस लाऊंगा। तो मैंने सरकार से उनके नाम पूछे तो जवाब नहीं मिला।
मैने आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सीधा सवाल पूछा कि भारतीय बैकों के वो 50 सबसे बड़े कर्ज ग़बन करनेवाले कौन है? उनके क्या नाम है? सरकार ने अपने जबाब में फिर इधर उधर की बात की मगर किसी का नाम तक बताना उचित नही समझा। pic.twitter.com/SO3M1scHAF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2020
राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर खड़े हुए। हालांकि अनुराग ठाकुर के उठने पर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया। वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जवाब चाहते थे। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बस इतना बताया कि यस बैंक का हर डिपॉजिट सुरक्षित है। सरकार इस बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कई कदम उठा रही है।
राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसमें छुपाने की कोई बात नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार भगौड़ों पर एक्शन ले रही है। इसकी जानकारी दी गई है। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की वेबसाइट पर सारे विलफुल डिफॉल्टर का नाम दिया जाता है।