जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री जी को करप्शन से कोई बहुत नफरत नहीं है. सत्यपाल मलिक ने हाल ही एक इंटरव्यू में सनसनीखेज दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी को करप्शन से नफरत नहीं है.
सत्यपाल मलिक का बड़ा दावा
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी को करप्शन से कोई बहुत नफरत नहीं है. उसका बड़ा सबूत है कि मैंने गोवा में उनसे शिकायत की कि ये करप्शन हो रहा है, लो लेवल करप्शन हो रहा है. तीन दिन बाद उन्होंने खुद मुझे फोन करके कहा कि सत्यपाल भाई आपकी जानकारी गलत है.’ मैंने पूछा, ‘आपने किससे मालूम किया, उन्होंने कहा कि फला आदमी से मालूम किया.’ मैंने कहा कि ये आदमी तो खुद चीफ मिनिस्टर के घर में बैठकर पैसे ले रहा है. उसके एक हफ्ते बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया तो मैं कैसे मान लूं कि उनको (पीएम मोदी) करप्शन से दिक्कत है.
सत्यपाल मलिक के इसी बयान को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. प्रकाशित इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी को करप्शन से कोई बहुत नफरत नहीं है.’
ये भी पढ़ें-जापान के PM देने जा रहे थे भाषण तभी हो गया धमाका, घटना का खौफनाक Video
पीएम को जम्मू-कश्मीर की जानकारी नहीं- मलिक
सत्यपाल मलिक के राज्यपाल रहते हुए ही साल 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था. सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के बारे में जानकारी नहीं है. साथ ही यह भी दावा किया कि जब पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें चुप रहने को कहा था.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर एक्सपर्ट ने चेताया, हर दिन आएंगे 50 हजार मामले!
मलिक ने दावा किया कि सीआरपीएफ ने जवानों को ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया. हमले के दिन ही मैंने प्रधानमंत्री से कहा था कि ये हमारी गलती से हुआ था. अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये न होता. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा तुम अभी चुप रहो.