Friday - 25 October 2024 - 3:21 PM

2019 के ‘झूठ ऑफ द ईयर’ के पात्र हैं राहुल गांधी!

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि राहुल 2019 के ‘झूठ ऑफ द ईयर’ के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि जब वह पार्टी के अध्यक्ष थे तो उनके बयान से परिवार (गांधी परिवार) परेशान था, अब उनके बयानों से देश परेशान है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल जब कांग्रेस अध्यक्ष तब भी और अब पद पर नही हैं तब भी लगातार झूठ बोल रहे हैं। जावड़ेकर ने यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा एनपीआर से भ्रष्टाचार पर वार होगा।

ये भी पढ़े: Aviation Sector: 8 महीनों में 6 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान

दरअसल, राहुल गांधी ने कहा है कि एनपीआर और एनआरसी गरीबों पर टैक्स है। यह गरीबों के ऊपर हमला है। उन्होंने कहा कि गरीब पूछ रहे हैं कि हमें नौकरी कब मिलेगी।

जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि एनपीआर तो जनंसख्या रजिस्टर है जो लोगों से उनकी जानकारी लेकर तैयार किया जाएगा। इसमें टैक्स कहां है। जब गरीबों से एक रुपए भी नहीं लिए जाएंगे तो यह कैसे टैक्स है।

ये भी पढ़े: 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, इसलिए बन रहा है ऐसा योग?

जावड़ेकर ने कहा कि टैक्स तो कांग्रेस का कल्चर है। जयंती टैक्स, कोयला टैक्स, टूजी टैक्स, जीजा जी टैक्स आदि तरीकों से वह टैक्स वसूलती रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गलत और भ्रामक बयान नहीं देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि एनपीआर से गरीबों की पहचान हो सकेगी और उन्हें योजनाओं का सही लाभ मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में 100 रुपए भेजे जाते थे तो 15 रुपये पहुंचता था लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार 100 रुपए भेजती है तो 100 रुपए ही पहुंचते हैं।

जावड़ेकर ने कहा कि दरअसल कांग्रेस एनआरसी और एनपीआर का इसलिए विरोध कर रही है क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति के कारण घुसपैठियों के साथ है। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए को शरण देना कांग्रेस पार्टी का काम है।

महज घुसपैठियों से वोट लेने के लिए एनपीआर का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज में स्थिरता फैलाना चाहती है उसका एक मात्र आधार भ्रष्टाचार है।

ये भी पढ़े: जब ज्वैलर्स की दुकान में पहुंचे बदमाश तो भीड़ ने कर दिया कांड

उन्होंने कहा कि हम आज कांग्रेस से दो मांग करते हैं। पहला ये कि वह झूठ बोलना बंद करे क्योंकि इससे देश अब गुमराह नही होगा। देश ने उसे ठुकरा दिया है। दूसरा, कर्जमाफी जैसे झूठे वादे करना भी कांग्रेस बंद करे, जो उसने कभी पूरे नही किए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com