जुबिली न्यूज डेस्क
रायबरेली में राहुल गांधी पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने वोटरों से भी बातचीत की. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, रायबरेली में सम्मानित मतदाताओं के बीच पहुंचे जननायक. ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
एक्ट्रेस जूही चावला मुंबई के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा, चलो महाराष्ट्र, आज हमें अपनी सरकार चुनने का हक भी है और ये हमारे कर्तव्य भी है. चलिए इसका हम पूरा पूरा लाभ उठाएं, अपना वोट देकर आएं.
प्रियंका ने याद दिलाए कांग्रेस के वादे
प्रियंका गांधी ने 5वें चरण के मतदान के बीच ट्वीट कर कहा, आपका एक वोट, गरीब परिवार की महिला के खाते में सालाना एक लाख रुपए आएंगे. हर नागरिक को 25 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी. युवाओं को सालाना एक लाख की अप्रेंटिसशिप मिलेगी. SC/ST/OBC को उचित भागीदारी मिलेगी. आपका एक वोट देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा. सभी देशवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट देश को महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से मुक्ति दिलाएगा और देश को मजबूत करेगा.
5वें चरण में कहां कितनी वोटिंग?
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 49 सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 15.35% मतदान हुआ. इसके अलावा यूपी में 12.89%, झारखंड में 11.68%, लद्धाख में 10.51%, बिहार में 8.86%, जम्मू कश्मीर में 7.63%, ओडिशा में 6.87% और महाराष्ट्र में 6.33% वोटिंग हुई.