जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ चुके हैं। बीते रविवार को राहुल गांधी के बड़े बयान ने राजस्थान में कांग्रेस पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी के बयान से लग रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की जीत को लेकर उनके मन में अभी संशय है। उनके मन में कहीं ना कहीं खटक रहा है कि कांग्रेस सरकार रिपीट होगी या नहीं।
बता दे कि राहुल गांधी ने बड़ा बयान बयान देते हुए कि मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पक्की है। लेकिन उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की जीत को लेकर संशय प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में जीत के करीब है। राजस्थान में करीबी मुकाबला हैं। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर कांग्रेस की सियासत में जमकर हड़कंप मचा हुआ। उधर, राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
राहुल का बयान CM गहलोत के दावे को बता रहा खोखला
राजस्थान में गहलोत सरकार विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं का ढिंढोरा पीट कर यही दावा कर रही है कि राजस्थान में अब तक जितने भी विकास कार्य हुए उनमें सबसे रेकॉर्ड तोड़ काम इस सरकार में हुए हैं। इसको लेकर CM गहलोत भी कई बार चर्चा कर चुके हैं कि राजस्थान की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की दूसरे प्रदेशों में खूब चर्चा हो रही है।
ऐसे में कांग्रेस नेता निश्चिंत हैं। उन्हें विश्वास है कि इस बार परम्परा जरूर टूटेगी। राज्य में हुए विकास कार्यों के नाम पर जनता एक बार फिर कांग्रेस को मौका देगी और सरकार वापस से रिपीट होगी। उधर, हाई कमान के नेता भी यहीं मानते हैं। लेकिन राहुल गांधी के मन में इस बात का खटका है। जो कांग्रेस पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। क्या राहुल का बयान CM गहलोत के दावे को खोखला बता रहा है? यह सोचने का विषय है।
ये भी पढ़ें-सड़क पर हुई हीरे की बारिश, बटोरने लगे लोग, फिर जो हुआ
राजस्थान से ज्यादा तीन अन्य राज्यों पर भरोसा
राहुल गांधी का आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए बयान में साफ जाहिर हुआ कि उनका राजस्थान से ज्यादा तीन अन्य राज्यों के चुनाव परिणामों को लेकर भरोसा है। रविवार को जब राहुल गांधी से चार राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो, उन्होंने तो कुछ ऐसा ही संकेत दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हम जीत रहे हैं। जबकि राजस्थान में बहुत करीबी मामला है। हमें लगता है कि हम जीत जाएंगे, यानी राहुल गांधी गहलोत के दावों और चुनावी समीकरणों से निश्चिंत नही है। उधर, राहुल गांधी के इस बयान ने सियासी गलियारों में नई बहस को जन्म दे दिया है।
इस बयान से कांग्रेस को लगा झटका
जहां CM गहलोत समेत कई नेता इस बात को लेकर निश्चिंतता जता रहे हैं, कि कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट होगी। ऐसे में कांग्रेस को उनके सबसे बड़े नेता राहुल गांधी के राजस्थान की जीत पर संशय पैदा करने उनकी उम्मीद पर झटका लगा है। उनके दावे के पीछे का तर्क है कि रिकॉर्ड तोड़ किए गए विकास कार्य के कारण उन्हें फिर से मौका मिलेगा। लेकिन राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस की उम्मीदों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।