Thursday - 31 October 2024 - 3:06 AM

आखिर ये कौन शख्स हैं जिन्हें नंगे पांव कंधा देने पहुंचे राहुल गांधी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कांग्रेस पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेहद करीबी रहे कैप्टन सतीश शर्मा आज पंचतत्व में विलीन हो गये।उनकी अंतिम यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे।तो वहीं राहुल गांधी ने पिता के खास दोस्त के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया वो भी नंगे पैर पहुंचकर।

राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा का  शुक्रवार को अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर पहुंचकर राहुल गाँधी ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

बता दें कि कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा कैंसर से ग्रसित थे बीते बुधवार को गोवा में उनका निधन हो गया था। इस दौरान आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई नेताओं ने दयानंद मुक्ति धाम में सतीश शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

गौरतलब है कि कैप्टन सतीश शर्मा शुरुआत से गांधी परिवार के करीबी थे। उन्होंने नरसिम्हा राव की सरकार में 1993 से 1996 तक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री थे। 11 अक्तूबर, 1947  में आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में जन्मे कैप्टन शर्मा ने 1991 में राजीव गांधी के निधन के बाद अमेठी से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था।

राजनीति से पहले कैप्टन सतीश शर्मा पेशे से एक कमर्शियल पायलट थे। वो तीन बार तीन बार लोकसभा सदस्य भी चुने गए थे। इसके अलावा वो तीन बार राज्यसभा सदस्य भी बने। उन्होंने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

साल 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद सतीश शर्मा ने अमेठी से चुनाव लड़ा और वहां से उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की। इसके बाद 1996 में वह अमेठी से फिर सांसद बने लेकिन 1998 में संजय सिंह ने उन्हें हरा दिया। 2004 में राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की वजह से उन्होंने वो सीट छोड़ दी और सुल्तानपुर से चुनाव लड़ा। लेकिन वो वहां से भी हार गये ।

ये भी पढ़े : 2050 तक 6.1 करोड़ लोग देखने में पूरी तरह होंगे लाचार

ये भी पढ़े : शोहदे ने सरेराह की छात्रा की पिटाई, देखें वायरल वीडियो

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com