न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात के करीब 9 बजे एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया। उन्होंने ट्वीट कर सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसे हैं।
ये भी पढ़े: पीएम मोदी का ट्वीट, कहा- सोशल मीडिया छोड़ने पर कर रहा हूं विचार
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
ये भी पढ़े: कोरोना के आगे सब बेबस, अब सिर्फ इस एक बात का है सहारा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया नहीं नफरत छोड़िए। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिये जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं।’
Respected Modi ji,
Earnestly wish you would give this advise to the concerted army of trolls, who abuse-intimidate-badger-threaten others every second in you name!
Sincere Regards,
Citizens of India. https://t.co/hGtf64Fyf9— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 2, 2020
ये भी पढ़े: जल्द निपटा लें जरूरी काम, मार्च में 13 दिन नहीं खुलेंगे BANK
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने क्या कहा, ‘इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।’
प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर सक्रिय रहते है। ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख फोलोअर्स हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी जानकारी दी। पीएम मोदी के ट्वीट के बाद ट्विटर पर #NoSir ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़े: UP Police और PAC में 49,568 पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित