जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के बहुजन समाज पार्टी प्रमुख की हत्या पर ट्वीट कर दुःख जताया है. राहुल ने लिखा है, ”के. आर्मस्ट्राँग की नृशंस हत्या से गहरा आघात लगा है. मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ.”राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के ज़रिए कहा कि तमिलनाडु के कांग्रेस नेता राज्य सरकार के लगातार संपर्क में हैं और मुझे यक़ीन है कि सरकार गुनहगारों को जल्द ही सजा दिलाएगी.
शुक्रवार शाम को तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की हत्या कर दी गई. के.आर्मस्ट्राँग की हत्या चेन्नई में उनके घर के बाहर हुई है.इस हत्या के बाद बीएसपी के समर्थकों ने चेन्नई में प्रदर्शन और नारेबाज़ी भी की है.
चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि इस मामले में अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और घटना की जाँच के लिए दस टीमें बनाई हैं.इस हत्या के बाद बीजेपी ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें-तमिलनाडु में बीएसपी नेता की हत्या पर मायावती बोलीं, जानें क्या कहा
तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष की हत्या पर बीएसपी चीफ मायावती ने गहरा दुख जताया। मायावती ने कहा, ‘बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्रांग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।