Saturday - 14 December 2024 - 4:08 PM

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, हाथरस कांड को लेकर भी घेरा

जुबिली न्यूज डेस्क 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सदन में संविधान पर चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. हाथरस रेप केस को लेकर राहुल के निशाने पर यूपी की योगी सरकार भी रही. राहुल ने कहा, हाथरस में चार साल पहले एक दलित युवती का बलात्कार हुआ. अपराधी बाहर घूम रहे हैं जबकि पीड़ित परिवार कैद का जीवन जी रहा है.ये संविधान में कहां लिखा है? यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है.

राहुल गांधी ने कहा, संविधान में अंबेडकर, गांधी नेहरू के विचार हैं. उन विचारों का श्रोत शिव, बुद्ध, महावीर, कबीर आदि थे. उन्होंने कहा, संविधान को लेकर सावरकर ने कहा था कि संविधान के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. इसकी जगह मनु स्मृति को लागू करना चाहिए. जब आप संविधान को बचाने की बात करते हैं तो आप अपने नेता सावरकर का मजाक बना रहे हैं.

जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी ने क्या कहा

राहुल गांधी ने कहा, जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा वैसे ही आप हिंदुस्तान के लोगों का युवाओं का अंगूठा काट रहे हैं. जब आप अडानी को धारावी बेचते हैं तो धारावी के लोगों का अंगूठा काटते हैं. जब आप अडानी की मदद करते हैं तो देश के लोगों का अंगूठा काटते हैं. राहुल गांधी ने कहा, हम देश में जाति जनगणना के जरिए दिखाना चाहते हैं कि आपने किस किसका अंगूठा काटा है. आरक्षण की सीमा की 50 प्रतिशत की दीवार भी हम ही गिराएंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपसे अपेक्षा है कि आप संविधान पर भी बोलेंगे. इस पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि संविधान में एकाधिकार , भेदभाव की बातें नहीं लिखी. उन्होंने यूपी के हाथरस कांड का जिक्र करते हुए कहा “हाथरस में चार साल पहले एक दलित युवती का बलात्कार हुआ.

ये भी पढ़ें-हनुमान मंदिर को हटाने को लेकर, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को घेरा

अपराधी बाहर घूम रहे हैं जबकि पीड़ित परिवार क़ैद का जीवन जी रहे हैं. ये संविधान में कहां लिखा है? यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है. दूसरी जगह घर देने का वादा सरकार ने नहीं निभाया. उस परिवार को दूसरी जगह हम इंडिया गठबंधन के लोग दिलाएंगे”.उन्होंने कहा कि  सम्भल में बेक़सूर लोगों को मार दिया गया. ये लोग एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाते हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com