जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना संकट, किसान आंदोलन के मसले पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेर रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर ‘खेती का खून तीन काले कानून’ बुकलेट जारी किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तीनों कृषि कानून खेती को बर्बाद कर देंगे, मैं इनका विरोध करता रहूंगा। मैं जेपी नड्डा के सवालों का जवाब नहीं दूंगा, सिर्फ किसानों और देश के सवालों का जवाब दूंगा।
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @RahulGandhi https://t.co/aa1mlJQZVl
— Congress (@INCIndia) January 19, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि नरेंद्र मोदी एक-एक चरण के हिसाब से किसानों को खत्म करने में लगे हैं। ये सिर्फ तीन कानून पर नहीं रुकेंगे, बल्कि अंत में किसानों को खत्म करना चाहते हैं। ताकि देश की पूरी खेती अपने तीन-चार दोस्तों को दे सकें।
ये भी पढ़ें: जो बाइडन के शपथ ग्रहण से पहले छावनी में तब्दील हुआ वॉशिंगटन
राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश खिलाफ हो जाए, मैं फिर भी सही के लिए लड़ता रहूंगा। मैं नरेंद्र मोदी या बीजेपी से नहीं डरता हूं। राहुल गांधी बोले कि ये लोग मुझे हाथ नहीं लगा सकते हैं, लेकिन गोली मरवा सकते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि ये लोग किसानों को थकाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: कॉफी : किसान बेहाल, कंपनिया मालामाल
कांग्रेस की ओर से संसद में भी कृषि कानूनों का विरोध किया गया था, इसके अलावा इस मसले पर राहुल गांधी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी। साथ ही मंगलवार को ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश में चीन की ओर से एक गांव बसा लिया गया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोप पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने जवाब दिया है। किरण रिजिजू ने ट्वीट किया किया कि जिस जगह का मामला उठाया जा रहा है वहां कांग्रेस सरकार के दौरान चीन ने कब्जा किया था। एक राष्ट्रीय नेता किस तरह बिना फैक्ट के आरोप लगा सकता है?