Tuesday - 5 November 2024 - 3:18 AM

Video : कांग्रेस का हल्ला बोल, दिल्ली समेत देशभर में सत्याग्रह

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस में भारी गुस्सा है। इतना ही नहीं पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातर सरकार को घेर रही।

स्थानीय मीडिया की माने तो कांग्रेस ने अब हल्ला बोला है और देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज कांग्रेस दिल्ली में राजघाट के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में एक दिन का सत्याग्रह करने की तैयारी में है।

इसके लिए कांग्रेस के बड़ा नेता जुट रहे हैं। दूसरी ओर कल राहुल गांधी ने खुलकर इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और सरकार पर जमकर बरसे थे।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी। इसके बाद से कांग्रेस सडक़ पर उतर आई है। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को निशाना बना रही है। कांग्रेस का मानना है कि राहुल गांधी की आवाज दबाने के लिए सरकार के इशारे पर ये सब किया गया है।

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए राजघाट के चारों तरफ बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की तैनाती है।

कांग्रेस के तमाम बड़े नेता यहां प्रदर्शन के लिए आ रहे हैं।कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संसद में हमारी आवाज को खामोश करने के बाद सरकार ने हमें बापू की समाधि पर भी शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने से मना कर दिया है।

विपक्ष के हर विरोध को नकारना मोदी सरकार की आदत बन गई है। इससे हम डिगे नहीं, सत्य के लिए, अत्याचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।

उधर स्थानीय मीडिया ने बताया है कि कांग्रेस ने अभी तक सत्याग्रह से पहले दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं ली है। पुलिस ने बताया कि उनके सत्याग्रह के लिए परमिशन मांगी गई थई, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ ही वहां पर धारा-144 लगी हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com