जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका की ओर से भारतीय कारोबारी गौतम अदानी पर आरोप तय किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अदानी की गिरफ़्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अदानी के पीछे खड़े हैं और उनका बचाव कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि अब ये पूरी तरह से स्पष्ट है कि अदानी ने अमेरिका और भारत दोनों ही जगह के क़ानून तोड़े हैं.
राहुल गांधी ने कहा है-
“मुझे हैरानी है कि अदानी अभी भी कैसे इस देश में खुलेआम घूम रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्रियों को गिरफ़्तार किया जा रहा है. अदानी पर कोई जाँच नहीं हो रही. हम ये मुद्दा लगातार उठा रहे थे.”हम जो कह रहे थे, ये उसी ओर इशारा करता है कि प्रधानमंत्री अदानी के साथ मिले हुए हैं, वो अदानी की सुरक्षा कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी ने एक नारा दिया कि एक हैं तो सेफ़ हैं. हिंदुस्तान में अदानी जी और मोदी जी एक हैं तो सेफ़ हैं. यहां उनका कुछ नहीं किया जा सकता.”
“हिंदुस्तान में मुख्यमंत्री 10-15 करोड़ के लिए जेल चले जाते हैं लेकिन हज़ारों करोड़ के लिए अदानी जी आज़ाद घूमते हैं. कारण है कि मोदी जी अदानी को प्रोटेक्ट करते हैं. अदानी जी को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए. आज किया जाना चाहिए. माधबी बुच को आज हटाया जाना चाहिए.”
राहुल गांधी का कहना है, “मैं गारंटी देकर कह रहा हूं कि ये व्यक्ति (अदानी) न अरेस्ट होंगे न और कोई कार्रवाई होगी क्योंकि प्रधानमंत्री जी उनके साथ हैं. बुधवार को न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ने गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट
उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है. अमेरिकी अभियोजकों के आरोप के मुताबिक़ अदानी और उनकी कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को भुगतान करने पर सहमति जताई थी.