जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया। पिछले काफी समय से परेशान चल रहे राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ी बात कही है। दरसअल सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने राहत की सांस ली है।
इस फैसले के बाद कांग्रेस के लोग जश्न मना रहे हैं। इस बीच राहुल गांधी के हक में फैसला आने के बाद लोग खुशी मना रहे हैं लेकिन इसी दौरान जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की एक बार फिर जुबान फिसल गई और उन्होंने राहुल गांधी को स्वर्गीय कह डाला।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो बातचीत के दौरान गलती से राहुल गांधी को स्वर्गीय कह डाला है। उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी का डिजिटल इंडिया में दिया हुआ योगदान बता रहे थे, लेकिन, गलती से उन्होंने कह दिया कि डिजिटल इंडिया स्वर्गीय राहुल गांधी की देन थी।
हालांकि, मौके पर उपस्थित कांग्रेस के ही विधायक उमाशंकर अकेला द्वारा उनकी गलती को ठीक किए जाने के बाद उन्होंने सुधार किया, लेकिन उनका यह बयान इंटरनेट पर वायरल हो गया।
इतनी भी खुशी अच्छी नही..अपने ही नेता राहुल गांधी को स्वर्गीय बता डाला इरफान अंसारी ने…!! pic.twitter.com/Z3nyTwiPG7
— chandan sinha (@chandanSinhaAbp) August 5, 2023