कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी चुनाव में दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता एके एंटेनी ने बताया कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी और केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। यह पहली बार होगा जब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से बाहर की किसी सीट पर अपनी ताल ठोंकेंगे।
वहीं, रणदीप सुरेजावाल ने बताया कि दक्षिण भारत के तीन प्रांतो से मांग उठती थी कि राहुल गांधी साउथ की किसी सीट से चुनाव लड़े। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष के केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया गया है।
जानकारों की माने तो राहुल गांधी के केरल से चुनाव लड़ने का फायदा कांग्रेस मिलगा। राहुल केरल के साथ-साथ कर्नाटक और तमिलनाडु में वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं।
अमेठी को छोड़ नहीं सकते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन वो अमेठी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा
राहुल जी ने अनेको बार कहा है कि अमेठी उनकी कर्मभूमि है। अमेठी से उनका रिश्ता परिवार के सदस्य का है। इसलिए अमेठी को छोड़ नहीं सकते।
हालांकि, अगर राहुल अमेठी और वायनाड से चुनाव जीत जाते हैं तब उन्हें किसी एक सीट को छोड़ना पड़ेगा। इस बीच केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा है कि राहुल गांधी वामपंथ से लड़ने आ रहे हैं।