पॉलिटिकल डेस्क।
यूपी में कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां सभी विपक्षी दल एकजुट होकर मोदी को हराने का सपना देख रहे थे अब वही लोग आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं।
आवंला लोकसभा क्षेत्र के दातागंज स्थित म्याऊं कस्बे में आयोजित एक रैली में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहली बार सपा-बसपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “क्या कभी सपा और बसपा ने ‘चौकीदार चोर है’ कहा? नहीं कहा, क्योंकि उनकी चाबी मोदी के हाथ में है।”
दरअसल राहुल गांधी राफेल मामले को लेकर भाषण दे रहे थे। वह इस मुद्दे को लेकर कई बार ‘चौकीदार चोर’ के नारे भी लगवा चुके हैं। उनका आरोप है कि मोदी ने राफेल खरीद मामले में अपने मित्र उद्योगपति अनिल अम्बानी को 30 हजार करोड़ रुपये का नाजायज फायदा कराया है।
किसानों को लुभाने की कोशिश की
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में पार्टी की सरकार बनने पर किसी भी कर्जदार किसान को कर्ज की वजह से जेल नहीं भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा “केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये के कर्जदार कारोबारियों को जेल में डालने के बजाय विदेश भाग जाने दिया, जबकि किसान को मात्र 20 हजार रुपये का कर्ज ना चुका पाने की वजह से जेल में डाल दिया। अब ऐसा नहीं होगा, जब तक बड़े कर्जदार सलाखों के पीछे नहीं होंगे, तब तक एक भी किसान जेल नहीं जाएगा।”
राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही उसने अपने वादे के मुताबिक किसानों की कर्जमाफी की। इस मौके पर राहुल के साथ कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद रहे।