न्यूज डेस्क
एक बार फिर कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने मोदी और शाह पर निशाना साधा है। राहुल ने आज ट्वीट कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों लोग देश को बांट रहे हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नफरत के पीछे छिप रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा-” भारत के प्रिय युवाओं, मोदी और शाह ने आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है। वो नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते। यही वजह है कि हमारे प्यारे भारत को बांट रहे हैं और नफरत के पीछे छिप रहे हैं।”
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1208671458160807936
राहुल गांधी ने कहा कि हम हर भारतीय के प्रति स्नेह दिखाकर इनको पराजित कर सकते हैं। कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को ‘ असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को राजघाट पर सत्याग्रह करने का फैसला किया है, इसमें कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि नागरिकता संसोधन कानून पर हो रहे विरोध पर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मोदी पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि इस सरकार में अंधेर नगरी और चौपट राजा का माहौल है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सीएए से उपजी हिंसा के मायने
यह भी पढ़ें : अशरफ गनी को मिले बहुमत को अब्दुल्ला देंगे चुनौती
यह भी पढ़ें : विमान में धरने पर क्यों बैठी प्रज्ञा